Monday, June 22, 2009

22nd news


शांतिनिकेतन में माओवादियों ने दी दस्‍तक!

रवींद्र नाथ टैगोर की विरासत पर भी अब माओवादियों की निगाह पड़ गई है. माओवादियों की धमक विश्वभारती विश्वविद्यालय तक आ पहुंची है. पहली बार इस विश्वविद्यालय की दीवारों पर माओवादियों के पोस्टर नज़र आए. इन पोस्टरों में लालगढ़ ऑपरेशन की मुख़ालफ़त की गई है.

पंजाब: बाप ने बेटियों से ही किया बलात्‍कार

पंजाब के भटिंडा में एक घिनौनी करतूत का पर्दाफाश हुआ है. एक पिता पर अपनी चार बेटियों से बलात्कार का आरोप लगा है. बरसों से बेटियों को अपनी हवस का शिकार बनाने वाला ये बाप अब पुलिस की गिरफ्त में है.

भोपाल: बलात्कार के आरोपी संत लालसाईं का समर्पण

बलात्कार के भगोड़े आरोपी संत लालसाईं ने भोपाल के महिला थाने में सरेंडर कर दिया है. आरोप के मुताबिक संत लाल साईं पर एक नाबालिग लड़की से बलात्कार का आरोप है. वो पिछले 8 महीने से पुलिस को चकमा दे रहा था.

छात्रो पर हमले, कोर्ट का केंद्र से जवाब

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रों पर हुए हमलों पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट ने पूछा है कि भविष्य में ऐसे हमलों को रोकने के लिए सरकार ने क्या कदम उठाए हैं. कोर्ट ने सरकार ने 26 जून तक जवाब मांगा है.

ट्रेन के टॉयलेट में नवजात बच्‍ची मिली

कैसे होंगे वो माता-पिता, जिन्होंने अपने जिगर के टुकड़े को बेसहारा छोड़ दिया. मध्य प्रदेश के इंदौर में हुई है ये रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना. माता-पिता ने मासूम बच्ची को ट्रेन के टॉयलेट में छोड़ दिया.

लालगढ़ में भारी सुरक्षाबल तैनात

लालगढ़ में पैरामिलीट्री के सुरक्षा जवानों ने अपना मोर्चा संभाल रखा है. सुरक्षा बलों का एकमात्र मकसद आम लोगों को बिना परेशान किए हुए लालगढ़ की चुनौती पर विजय हासिल करना हैं. लालगढ़ जाने वाले हर रास्‍ते पर आने जाने वालों को कड़ी जांच से गुजरना पड़ रहा है.

रत्‍नागिरी बंदरगाह पर सुरक्षा की लापरवाही

26/11 के मुंबई हमले में आतंकी समंदर के रास्ते आए थे. तब गृह मंत्री पी चिदंबरम ने भी समंदर की सुरक्षा में चूक मानी थी. इसके बाद भी सुरक्षा पर ध्यान नहीं दिया गया और आज हम जो खुलासा करने जा रहे हैं, उसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे कि किस तरह एक बंदरगाह अनाथ हो गया है. ये बंदरगाह हैं रत्नागिरी के.

लालगढ़ की घटना को देखते हुए झारखंड में हाई अलर्ट

लालगढ़ की घटना से झारखंड पुलिस परेशान है. खतरा इस बात का है कि वहां से भागे माओवादी कहीं यहां ना आ जाएं. राज्य में पहले से ही नक्सलियों का उत्पात है. ऐसे में माओवादियों का साथ मिलने से ये हिंसा और भी बढ़ जाएगी इसीलिए राज्य पुलिस को हाई अलर्ट कर दिया गया है.

No comments:

Post a Comment

by holllywoodnews.blogspot.comForYouTFY
holllywoodnews.blogspot.com, holllywoodnews.blogspot.com